31 अक्तूबर को भंग होगी जम्मू-कश्मीर विधान परिषद

सचिव संग कर्मचारियों को 22 तक करनी होगी रिपोर्ट

श्रीनगर -जम्मू-कश्मीर से 370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सभी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर आई है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर लगने के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य दो भागों में बंट गया। जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद इस महीने 31 अक्तूबर को भंग हो रही है, ऐसे में कर्मियों को जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बता दें, गुरुवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 57 के तहत 22 अक्तूबर तक जम्मू-कश्मीर विधान परिषद से जुड़े सचिव और सभी 116 कर्मचारियों को सामान्य प्रशासन विभाग में रिपोर्ट करनी होगी। मालूम हो कि, जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के साथ ही वहां की 70 साल पुरानी विधान परिषद अब इतिहास बन गई हैं। बता दें देश के किसी भी केंद्र शासित प्रदेश में विधान परिषद नहीं है। जम्मू-कश्मीर की विधान परिषद 31 अक्तूबर को भंग हो जाएगी।