69 पंचायत सचिवों ने संभाला कार्यभार

विकास खंड भटियात के पंचायत सचिवों ने सामूहिक अवकाश पर  जाने के बाद शुरू किया काम

चुवाड़ी – विकास खंड भटियात के पंचायत सचिवों ने सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद शनिवार को 69 पंचायत सचिवों ने लौट कर फिर से अपना कार्यभार संभाला। खंड विकास  अधिकारी डा. बशीर खान  की मौजूदगी में शुक्रवार शाम तक चली खंड कार्यालय में  बैठक में सचिवों ने अपने कार्य को बखूबी से निभाने का विश्वास दिलाया। खंड विकास अधिकारी डा. बशीर खान से पंचायतों में अपना कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। खंड विकास अधिकारी डा. बशीर खान ने समस्त पंचायत सचिवों को दोगुनी ऊर्जा व फुर्ती से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि चार दिन के अनाधिकृत अवकाश पर जाने से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। इसके अलावा अभी सभी पंचायत सचिवों से जो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया थाए उसका जवाब आना बाकी है। उनका कहना है कि  जवाब आने के बाद खंड विकास अधिकारी के संतुष्टि असंतुष्टि के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  खंड विकास अधिकारी ने कहा कि काम के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार की किसी भी योजना को पंचायत सचिव हल्के में न लें क्योंकि यह कर्मचारियों का दायित्व है कि सरकार की नीतियों व योजनाओं को आम जन तक पहुंचाए। इसके अलावा सर्वेक्षण को समयबद्ध पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए व अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए। 20 अक्तूबर से शुरू होने वाली ग्राम सभाओं में पंचायत सचिवों को सकि्रय भागीदारी व पंचायत के समस्त लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिए हैं।