अंबाला में बिछेगी गैस पाइप लाइन

गृहमंत्री अनिल विज बोले, पानी की तरह लगेंगे गैस के मीटर

अंबाला – छावनी में अब जल्द ही लोगों के घरों में पानी की तरह गैस के भी मीटर लगेंगे। गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि लोगों को बिजली पानी की तरह गैस की सप्लाई की जाएगी। यह योजना जल्द ही अंबाला छावनी में शुरू हो जाएगी। इस योजना के शुरू होने से हजारों परिवारों को भारी लाभ होगा। यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए योजना तैयार कि जा रही है। अंबाला छावनी के विकास में यह योजना काफी कारगर सिद्ध होगी। यह भी पता लगा है कि अबांला में इस योजना के तहत निर्धारित समय में पूरा करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। अंबाला छावनी के रवि चौधरी ने कहा है कि गैस कनेक्शन लोगों के घरों में लगने से जहां एक ओर समय की बचत होगी, तो वहीं दूसरी ओर लोगों का पैसा भी बचेगा। उन्होनें कहा कि मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही यह कार्य सिद्ध हो पा रहा है। गैस पाइपें पहले छावनी की प्रमुख कॉलोनियों में लगाई जाएगीं जिसके बाद इसका अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। अंबाला छावनी के सदर बाजार एसोसिएशन के प्रधान विकास का कहना है कि यह योजना पहले मैट्रो सिटी में थी, लेकिन अब अंबाला में शुरू होने से अंबाला का विकास और अधिक तेजी से होगा। उद्योगपति सनी आन्नद का कहना है कि अंबाला में पिछल्ले पांच वर्षो में जितना विकास हुआ वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गैस क्नेक्शन घरों में दिए जाने से लोगो को फायदा होगा।