आज धूप, कल से फिर बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, हिमपात के बाद पहाड़ी इलाकों में कंपकंपी का आलम

शिमला – हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से मुसीबतों को दौर जारी है। बर्फबारी के बाद इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में 26 से 28 नवंबर तक कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी, जबकि 29 व 30 नवंबर को मौसम साफ बना रहेगा। वहीं, राज्य के रोहतांग, केलांग व लाहुल-स्पीति में जनता कड़ाके की ठंड झेल रही है। उधर, राज्य में रविवार को मौसम साफ बना रहा। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही, मगर दोपहर बाद आसमान में काले बादलों के घिरने और शीतलहरों के प्रवाह से तापमान में फिर से गिरावट आई है। सुंदरनगर, भुंतर, डलहौजी व केलांग के तापमान में गिरावट आई है। इसके अलावा शेष हिमाचल के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केलांग के पारे में सबसे ज्यादा पांच डिग्री की गिरावट आई है। धर्मशाला में पांच, कल्पा व ऊना में तीन डिग्री तक पारा चढ़ा है। अधिकतम तापमान के साथ साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है, जिससे सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में सोमवार को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 26 से 28 नवंबर तक राज्य में बारिश होगी। केलांग के बाद अब कल्पा का पारा माइनस में पहुंच गया है। तापमान में लगातार गिरावट आने से राज्य के इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।