आज से फिर करवट बदलेगा मौसम

चंबा  –तीन दिन साफ रहने के बाद बुधवार से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुसार चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रोंे में 22 नवंबर तक मौसम खराब रहने के संकेत हैं। इस दौरान जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी एंव मैदानों में बर्फबारी की संभावना है। उधर पिछले तीन दिनों से चंबा में मौसम साफ रहने से खिल रही प्रचंड धूप से दिन के समय ठंड से राहत मिल रही थी साथ ही लोग धूप सेकने का भी खूब आनंद उठा रहे थे, लेकिन सुबह शाम के वक्त लोेगांे को ठिठुरन भरी ठंड की चपेट सहन करनी पड़ रही है। साथ सुबह शाम की ठिठुरन भरी ठंड में  आम जन को रूटीन के कार्य निपटाने में भी दिक्कते पेश आने लगी है। पिछले एक दो दिनों में चंबा के मिनीमम तापमान मंे काफी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार दोपहर बाद चंबा का मिनीमम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।