आज से भरे जाएंगे नामांकन

प्रदेश भर में पंचायत उपचुनावों में 247 पदों के लिए छिड़ेगी जंग, पांच नवंबर को होगी परचों की छंटनी

शिमला – प्रदेश की पंचायतों में खाली चल रहे 247 पदों पर होने वाले उपचुनावों के लिए शुक्रवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक शुक्रवार से आगामी चार नवंबर तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्र एक, दो और चार नवंबर को सुबह 11 से तीन बजे के बीच तय स्थानों पर भरने होंगे। नामांकन पत्रों की पांच नवंबर को 10 बजे के बाद छंटनी होगी। नामांकन वापसी सात नवंबर को सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे के बीच होगी। चुनाव चिन्ह भी सात नवंबर को ही मिलेंगे। मतदान 17 नवंबर को सुबह सात से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। बताया गया कि पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड मेंबर के चुनाव के लिए मतगणना चुनाव के तत्काल बाद होगी और उसी दौरान नतीजे भी आ जाएंगे। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना 18 नवंबर को नौ बजे से शुरू होगी।  राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला सोलन की 211 पंचायतों में उपचुनाव होना है। जबकि चंबा, नयनादेवी, शिलाई, नगरोटा सूरियां, देहरा, सराज और मंडी सदर ब्लॉक में पूरी तरह से आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी तरह से लाहुल-स्पीति की चार, ऊना की 25 सहित प्रदेश की छह सौ से अधिक पंचायतों में अब प्रदेश सरकार कोई भी घोषणाएं नहीं कर सकेगी। ऐसे में 18 नवंबर तक इन पंचायतों में विकास की रफ्तार रुक जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत वार्ड सदस्यों के जिला परिषदों तथा पंचायत समितियों के सदस्यों की 247 रिक्त सीटों के लिए यह चुनाव 17 नवंबर को होंगे। संबंधित क्षेत्रों में मौत होने या किसी अन्य कारण से ये सीटें खाली हो गई थीं। इनमें प्रधानों की 20, उपप्रधानों की 22 और वार्ड सदस्यों की 196 सीटें हैं। जिला परिषद की एक और पंचायत समिति की आठ सीटें हैं।

600 से ज्यादा पंचायतों में आचार संहिता

पंचायतीराज संस्थाओं में खली पदों को भरने के लिए होने वाले उपचुनाव के चलते प्रदेश की 600 से अधिक पंचायतों में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस पंचायत में वार्ड मेंबर, प्रधान या उपप्रधान का चुनाव होना है, उस पंचायत में आचार संहिता लागू है। इसी तरह से जिन बीडीसी सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं, वहां पूरा ब्लॉक में आचार संहिता लागू है। यदि किसी जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव हो रहा हो, तो वहां पूरे जिला में आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिला परिषद के लिए कुनिहार वार्ड के तहत एक सदस्य का चुनाव होना है। इसे देखते हुए पूरा जिला सोलन में आचार संहिता लागू हो चुकी है।