आतंकी हमले की साजिश नाकाम

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक शक्तिशाली विस्फोटक का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिला में खुदवनी के लारम गांजीपोरा राजमार्ग पर कुछ संदिग्ध वस्तु को देखा, जिसके बाद राजमार्ग के दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को तत्काल रोक दिया गया और बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। यातायात पुलिस ने वाहनों को वानपु की ओर भेज दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोटक को बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया। अगर समय रहते इस शक्तिशाली विस्फोटक को निष्क्रिय नहीं किया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। गत सप्ताह सुरक्षा बलों ने पंपोर राजमार्ग में प्रेसर कुकर में रखा गया शक्तिशाली विस्फोटक का पता लगाकर उसे निष्क्रिय किया था। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दोनों ओर से हल्के वाहनों को आने जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि भारी वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दिए जाने से राजमार्ग के दोनों ओर भारी वाहन खड़े हैं।