आयकर विभाग के छापे एक दिन में प्याज सस्ता

नई दिल्ली – प्याज कारोबारियों के गोदामों व दुकानों पर देशव्यापी छापेमारी के बाद मंडियों में घबराहट के बीच मंगलवार को प्याज के दाम में पांच से दस रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। प्याज की जमाखोरी की जानकारी मिलने पर सोमवार शाम को आयकर विभाग ने प्याज कारोबारियों के खिलाफ  देशव्यापी छापेमारी शुरू की थी। सूत्रों ने बताया कि प्याज की आवक बढ़ने के बावजूद दाम बढ़ने के पीछे जमाखोरी व सट्टेबाजी की जानकारी पर आयकर विभाग ने देशभर में प्याज कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की, जो कि मंगलवार को भी जारी रही। व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की छापेमारी से मंडियों में घबराहट है, जिसके कारण देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में मंगलवार को प्याज की आवक कम रही। आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 30 से 50 रुपए प्रति किलो था, जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को मंडी में प्याज 40 से 55 रुपए प्रति किलो बिका। प्याज की आवक मंगलवार को करीब 1500 टन रही, जबकि सोमवार को यह 2000 टन थी।