आयुष स्टाफ की बदलियों पर रोक

शिमला – हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के तहत चल रही आयुष परियाजना में सेवाएं दे रहे स्टाफ के तबादलों पर प्रदेश हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस कार्यक्रम के तहत काम करने वाले 77 डाक्टर, महिला डाक्टर और फार्मासिस्ट ट्रांसफर किए गए थे, लेकिन आयुष में काम करने वाले स्टाफ ने उच्च न्यायलय से स्टे ले लिया है। एनएचएम के अनुसार इस परियोजना में आयुर्वेद डॉक्टर और फार्मासिस्ट लगाए गए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पहले आयुष में 170 टीमें काम कर रही थीं। अब आयुष के कुछ स्टाफ के आयुर्वेद में नियुक्त होने के बाद टीम आधी-अधूरी रह गई हैं। एनएचएम ने अब इन टीमों को पूरा करने के लिए प्रदेश में 130 टीमें बना दीं और आयुष की टीमों को पूरा किया गया। अब एनएचएम द्वारा किए गए सभी तबादलों पर रोक लगा दी गई है। एनएचएम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश में एनएचएम के तहत आयुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर में 170 टीमें काम कर रही हैं। कुछ लोग आयुष परियोजना से काम छोड़ गए हैं और अब प्रदेश में 130 टीमें बनाई जा रही हैं। इसके लिए सरप्लस स्टाफ को इधर-उधर कर किया गया है। कुछ लोग इसके खिलाफ न्यायालय में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी तबादलों पर न्यायालय ने रोक लगा दी है।