आरसीईपी से हटने का निर्णय सही: चिदम्बरम

 

पूर्व वित्त मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) समझौते से हटने के सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि आर्थिक मंदी के दौर में यह फैसला सही है।श्री चिदम्बरम ने ट्वीट किया “ वर्ष 2012 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-संप्रग सरकार का आरसीईपी देशों से जुड़ने का फैसला सही था। कांग्रेस की 2019 में केंद्र सरकार को इस समझौते से पीछे हटने और आरसीईपी पर हस्ताक्षर नहीं करने की सलाह भी सही है।”वर्तमान आर्थिक मंदी के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को दोषी करार देते हुए उन्होंने तंज किया “ वर्ष 2012 और 2019 में बड़ा फर्क यह है कि आज देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है और इसके लिए राजग का अक्षम प्रबंधन जिम्मेदार है।”श्री चिदम्बरम आईएनएक्स घोटाले के आरोप में यहां तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात कहने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को अधिकृत किया हुआ है।