आसमानी बिजली से 38 बकरियों की मौत

पंजाब के शाहपुरकंडी में सलूणी के भेड़पालकों पर बरपा कुदरत का कहर

सलूणी – पंजाब के शाहपुरकंडी में बुधवार रात आसमानी बिजली गिरने से सलूणी उपमंडल के दो भेड़पालकों की 38 बकरियों की मौत हो गई। प्रभावित भेड़पालकों के परिजनों ने घटना की सूचना एसडीएम सलूणी को दे दी है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से आर्थिक मदद का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार भडेला पंचायत के हलोई गांव का लोभी राम और भांदल का माधो राम करीब दो माह पहले अपनी भेड़-बकरियों संग पंजाब को रवाना हुए थे। इन दिनों यह दोनों पशुधन संग शाहपुरकंडी में डेरा डाले हुए थे। जहां बुधवार देर रात आसमानी बिजली की चपेट में आने से इनकी 38 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना में लोभी राम की 33 और माधो राम की पांच बकरियों की मौत हुई है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त दोनों भेडपालक बकरियों के झुंड से कुछ दूरी पर सोए थे। अन्यथा घटना में जानी नुकसान की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था। भडेला पंचायत की प्रधान लीला देवी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लोभी राम को हुए नुकसान की सूचना एसडीएम सलूणी को देकर प्रभावित परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने की आग्रह किया है। उधर, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने बताया कि घटना हिमाचल से सटे पंजाब के क्षेत्र में हुई है। मगर प्रभावित भेड़पालक चाहें तो उन्हें मुआवजा हिमाचल सरकार की ओर से भी मुआवजा दिया जा सकता है।