इंटरनेशनल रैफरी मधु ने परखा हुनर

धर्मशाला – खेलनगरी धर्मशाला में चल रही 81वीं जूनियर एवं सब-जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय रैफरी भी विशेष रूप से पहुंची हैं। नेशनल इंवेट में खिलाडि़यों की हुनर परख करने के लिए दिल्ली की मधु पांडेय भंडारी अपने अनुभव से टिप्स भी दे रही हैं। वहीं इंटरनेशनल रैफरी ने हिमाचल को खिलाडि़यों को अपने गेम्स में अधिक सुधार कर तमिलनाडु और महाराष्ट्र की तर्ज पर विकसित किए जाने की बात कही है। मधु पांडये भंडारी दिल्ली की रहने वाली हैं, उनके पिता एयरफोर्स में विंग कंमाडर थे। वहीं उनके पति चंडीगढ़ कंमाड इचार्ज हैं। वह खुद ही एयर इंडिया की ड्रीम लाइन में अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में बतौर एयर होस्टेस सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इसके साथ टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने 12 साल तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अब इंटरनेशनल रैफरी की परीक्षा पास करने के बाद वह कॉमनवेल्थ ग्रेम्स में भी अंपायरिंग कर चुकी हैं।