इंडस्ट्रियल पार्कों के विस्तार पर मांगी रिपोर्ट

शिमला – कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी में इंडस्ट्रियल पार्क के विस्तार के बारे में सोचा गया है। सरकार ने इस संबंध में अधिकारियों को संभावनाएं देखने को कहा था, जिस पर जल्द रिपोर्ट मांगी गई है। हाल ही में उद्योग विभाग के साथ मुख्य सचिव की जो बैठक हुई थी, उसमें पुराने इंडस्ट्रियल पार्कों में विस्तार की संभावनाओं पर भी बात हुई। कंदरौड़ी में ऐसा हो सकता है। उद्योग अधिकारी बताएंगे कि किस तरह से यहां इंडस्ट्रियल एरिया को और बढ़ाया जा सकता है। पूर्व सरकार के समय में इस इंडस्ट्रियल एरिया को घोषित किया गया था, जिसको विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने भी पैसा दिया है। यहां पर प्लॉट विकसित किए जा चुके हैं। हालांकि इसमें अभी तक उद्योगों के प्रस्ताव नहीं आए हैं, लेकिन अब इन्वेस्टर्स मीट के बाद यहां की संभावनाएं बढ़ गई हैं। कुछ कंपनियों ने यहां निवेश को लेकर चर्चा की है, जिनको यहां पर जमीन देने की भी तैयारी है। उद्योग विभाग को उम्मीद है कि यहां पर बड़ा निवेश आएगा, क्योंकि नए निवेश के लिए कई बड़े प्रयास यहां पर किए जा रहे हैं।