उद्धव सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, 169 विधायकों ने दिया समर्थन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट भी पास कर लिया है. बहुमत परीक्षण में कुल 169 वोट उद्धव सरकार के पक्ष में पड़े. विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. वोटिंग के दौरान कुल 4 विधायक तटस्थ रहे. इससे पहले सदन में बीजेपी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया और वॉक आउट कर गए. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने संविधान के तहत शपथ नहीं ली थी. वहीं, उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट के बाद कहा कि सदन में वैचारिक मतभेदों को गलत तरीके से रखा गया.