एकलव्य स्कूलों को 392 करोड़

केंद्र सरकार ने पांगी, भरमौर और लाहुल-स्पीति में तीन विद्यालय खोलने के लिए जारी की राशि

शिमला –प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में अच्छे दिन आने लगे हैं। मोदी सरकार ने इन क्षेत्रों में तीन एकलव्य स्कूल खोलने के लिए 392.04 करोड़ की राशि जारी कर दी है। ऐसे में पांगी, भरमौर और लाहुल-स्पीति में एकलव्य योजना के तहत स्कूल खुलेंगे। इससे पहले एस योजना के तहत मात्र एक ही स्कूल 2005-06 में जिला किन्नौर के निचार में खोला गया था। इन स्कूलों का चलाने के लिए ने प्रधान सचिव जनजातीय विकास की अध्यक्षता में एक सोसायटी का गठन किया है, जिसकी देखरेख में इन स्कूलों का चलाया जाएगा। जनजातीय विकास विभाग द्वारा बनाई गई सोसायटी ने इन स्कूलों को अगले सत्र से खोलने की यैयारी करना शुरू कर दी है। विभाग ने इन तीनों क्षेत्रों में खुलने वाले स्कूलों के लिए भूमि चयन के लिए संबधित प्रशासन को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, वहीं विभाग ने स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के 50 पद भी सृजित कर दिए हैं। बताया गया कि एकलव्य योजना तहत पांगी, भरमौर और लाहुल-स्पिति में खोले जा रहे स्कूल जमा दो तक होंगे। प्रथम चरण में सोसायटी पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू करेगा। इन स्कूलों में छात्रों और स्टाफ सहित अध्यापकों को आवास की भी सुविधा होगी।