एनसीआर में एयर इमर्जेंसी, 2 दिन हालत और बुरी

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके फिर एक बार गैस चैंबर में तब्दील हो चुके हैं, जिसकी वजह से यहां फिर एयर इमर्जेंसी लगा लगा दी गई है। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों का घर में रहना भी दुश्वार हो गया है। लोगों की समझ नहीं आ रहा कि सांस लें आखिर कैसे? गुरुवार को भी हालातों में सुधार नहीं हैं। आज भी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में प्रदूषण (पीए 2.5) का स्तर 500 के पार है। यह सुरक्षित स्तर से पांच गुना ज्यादा हैं।