एसडी फार्म न भरने से बेरोजगार भत्ते से वंचित

एक वर्ष पूरा होने पर भरना होता है सेल्फ डेक्लेरेशन फार्म 

चंबा –सरकार की ओर से प्रदेश के बेरोजगार युवाआें को दिए जा रहे बेरोजगार भत्ते की फार्मेलिटी को लेकर आधी-अधूरी जानकारी होने पर युवा योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को राहत के तौर पर शुरू की गई योजना का लाभ पाने के लिए युवाओं ने विभिन्न तरह की कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रोजगार कार्यालय में आवेदन तो कर दिया है, लेकिन वर्ष बाद भरे जाने वाले सेल्फ डेक्लेरेशन (एसडी) फार्म के न देने से युवा भत्ते के लाभ से वंचित हो रहे हैं। एक दफा आवेदन करने के एक साल बाद युवाओं को रोजगार कार्यालय में पिर से सेल्फ डेक्लेरशन फार्म भरना होाग। उसके  बाद उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। लिहाजा अगर किसी युवा को पिछले तीन चार माह में बेरोजगार भत्ते की किशत नहीं मिली  है, तो डेक्लेरशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके अकाउंट में यह यह राशि एक साथ डल जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने बताया कि कागजी औपचारिकताएं पूरी न करने के चलेते कई युवा बेरोजगार भत्ते के  लाभ से वंचित रह रहे हैं। भत्ते के लिए आवेदन करने वाले हर युवा को फार्म भरना होगा ।

हर साल होती है वेरिफिकेशन

सेवानिवृत्ति के अलावा अन्य तरह के पेंशनधारकोें की वैरिफिकेशन के लिए हर साल बाद आधार कार्ड एवं अन्य तरह की कागजी औपचारिकताएं पूरी की जाती है, ताकि उसकी सलामती का पता लग सके। उसी दर्ज पर बेरोजगार भत्ते को लेकर भी वर्ष बाद एसडी फार्म भरना जरूरी रखा गया है, ताकि पता चल सके कि युवा को कहीं सरकारी नौकरी बगैरा तो नहीं लग गई है।