एसपीजी सुरक्षा से गांधी परिवार बाहर, कांग्रेस लाल

नई दिल्ली – मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गांधी परिवार के सदस्यों से विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) का सुरक्षा कवच हटाने का निर्णय लिया है और अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वढेरा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा ही मिलेगी। देश में केवल चार व्यक्तियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी परिवार के तीन सदस्यों को ही एसपीजी सुरक्षा हासिल थी, लेकिन अब नए निर्णय के अनुसार केवल प्रधानमंत्री मोदी ही एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गांधी परिवार के सदस्यों की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी जान को खतरे की समीक्षा के आधार पर उनका एसपीजी सुरक्षा घेरा हटाने का निर्णय लिया गया है। उधर, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार एसपीजी की सुरक्षा हटाकर गांधी परिवार को परेशान करना चाहती है। यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी, ऐसे में यह सुरक्षा नहीं हटनी चाहिए थी। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही है। उधर, गांधी परिवार के करीबी और कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल ने इस फैसले को मोदी सरकार की निजी बदले की कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि दो पूर्व प्रधानमंत्री, जिन्होंने आतंक और हिंसा के खिलाफ कदम उठाए थे, उनके परिवार की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके भाजपा निजी बदले के चरम पर उतर चुकी है। युवक कांग्रेस के सदस्यों ने इसके विरोध में शुक्रवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे बदले की राजनीति के तहत उठाया गया कदम करार दिया।