… और बच्चों को पढ़ाने लगीं एससीइआरटी निदेशक

पंचकूला – पंचकूला सेक्टर 10/21के सरकारी प्राथमिक स्कूल की कक्षाओं में नन्हे बच्चों को पढ़ते देख एससीइआरटी निदेशक सुमन नैन खुद को शिक्षक बन कर पढ़ाने से रोक नहीं पाई। यहां नैन ने मुखिया कृष्ण मेहता के कार्य और स्कूल प्रबंधन को लेकर खूब सराहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हर कक्षा बेहद बढि़या से चलती मिली। मिड-डे मिल गैस पर बन रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया था, तब हालात इतने बेहतर नहीं था। अब यहां स्कूल कैंपस में कई परिवर्तन दिखे। इतने कम समय में विद्यालय की काया कल्प से वह हैरान है, मगर बेहद खुश हैं। विद्यालय को इतने से कम समय में स्मार्ट क्लास रुम, शुद्ध जल के लिए आर ओ सहित बहुत से सुखद कार्य किए मिले। उन्होंने बताया कि उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-21 के प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हेें सभी कक्षाएं बेहद व्यवस्थित ढंग से चलती मिली। नैन ने निरिक्षण के बाद सभी शिक्षकों की बैठक ली और उन्हें और बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मिडल स्कूल प्रभारी संजू बाला, नरेश भी मौजूद रहे।