कनीना एसडीएम टिप्पणी पर मंत्री विपुल गोयल की मुश्किलें बढ़ीं

पंचकूला –कुर्सी जाते ही पूर्व मंत्री की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि एक साल पहले नारनौल में हुई जन परिवेदना समिति की बैठक में पूर्व मंत्री विपुल गोयल को कनीना के एसडीएम व उनके पिता पर अपमानजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। आपको बता दें कि मामला एक साल पहले का है, जहां नारनौल में हो रही बैठक की अध्यक्षता कर रहे विपुल गोयल ने कनीना के एसडीएम को बुलाया था, लेकिन उस दिन एसडीएम संदीप सिंह छुट्टी पर थे। संदीप को उपस्थित न पाकर विपुल गोयल गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में एसडीएम व उनके पिता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर संदीप सिंह ने पूर्व मंत्री के खिलाफ कोर्ट में शिकायत कर दी। नारनौल की  सीजेएम कोर्ट ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल के खिलाफ  समन जारी कर उनको 12 दिसंबर 2019 को अदालत में पेश होने को कहा है। वहीं पूर्व एसडीएम संदीप सिंह ने इसे सच्चाई की जीत बताया है पूर्व एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने 19 दिसंबर 2018 को एक अवकाश ले लिया था, वहीं 20 सितंबर के लिए उपायुक्त को बोल दिया था इसके अलावा उनके विभाग से संबंधित कोई मामला ही नहीं था, अतः उनका उपस्थित होना या न होना कोई मायने नहीं रखता था।