कपाल मोचन मेले में पहुंचे तीन लाख श्रद्धालु

चंडीगढ़ – हरियाणा में यमुनानगर जिला के बिलासपुर में चल रहा कपाल मोचन मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है। पूरे मेला क्षेत्र में हर प्रकार की गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद हैं। कपाल मोचन मेला क्षेत्र में सोमवार को करीब तीन लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे और कार्तिक पूर्णिमा के पावन स्नान के लिए लगभग पांच लाख श्रद्वालुओं की आने की संभावना है। मान्यता है कि दसवें गुरु गोबिंद सिंह भगानी की लड़ाई से पहले यहां आए थे और पवित्र कपाल मोचन तीर्थ, आदिबद्री क्षेत्र में स्थित माता मंत्रा देवी से शक्ति रूपी तलवार लेकर भगानी की लड़ाई में गए थे और इस लड़ाई के दौरान 52 दिन रुके थे। एक ओर जहां श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस ‘गुरु पर्व’ को मनाने यहां आते हैं, वहीं मेला कपाल मोचन से अपने घर के लिए दैनिक जरूरी उपयोग मे आने वाली वस्तुएं चक्की, कुंडी खरीदकर ले जाते हैं। कपाल मोचन मेला से बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है व कपाल मोचन मेला में आने की यादगार में सभी श्रद्धालु यहां बर्तन खरीदकर ले जाते हैं।