करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के अधीन होना कांग्रेस की गलती

अंबाला –हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरिडोर खुलना अच्छी बात है क्योंकि श्रद्धालु गुरू घर के दर्शन कर सकेंगे।  श्री विज ने एक बयान में कहा कि वैसे तो जब बाउंड्री कमीशन बना था, उस वक्त की गलती हुई है। उस बाउंड्री कमीशन में चार सदस्य कांग्रेस के थे, उनको ये सोच होनी चाहिए थी कि इतना महत्त्वपूर्ण स्थान है, जो चार किलोमीटर दूर है, उस धार्मिक स्थान को हिंदुस्तान में ले लेना चाहिए था, क्योंकि सिखों को वहां बड़ी मुश्किल से जाना पड़ता था। अब ये कॉरिडोर बन गया अच्छी बात है।  पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर मामले में बार-बार श्रद्धालुओं को परेशान करने की भूमिका पर उन्होंने कहा कि वो तो उसकी आदत है, उसने यह कॉरिडोर कोई श्रद्धाभाव से नहीं खोला, उसके अपने मनसूबे हैं जिसके बारे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह कई बार इशारा कर चुके हैं। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर श्री विज ने कहा कि वे श्रद्धालुओं की तरह जा रहे हैं, जैसे बाकी जा रहे हैं।