करतारपुर: सिद्धू ने लिखी तीन बार चिट्ठी, MEA ने दी पाक जाने की मंजूरी

नई दिल्ली – विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक वे 9 तारीख करतारपुर कॉरिडोर के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया, ‘9 नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये यात्रा के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्ध को राजनीतिक मंजूरी मिल गई है।’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके बाद पाक ने सिद्धू को न्योता भेजा। कार्यक्रम में शामिल होने को सिद्धू कितने बेताब हैं, यह इस बात से जाहिर होता है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को मंजूरी के लिए तीन बार चिट्ठी लिखी थी। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए किसी एक व्यक्ति को हाइलाइट करना कहीं से भी सही नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने सिद्धू को करतारपुर आने के लिए वीजा जारी कर दिया है।