करियर रिसोर्स

कामर्शियल पायलट बनने के लिए क्या करना होगा?

— साहिल परमार, चंबा

इस के लिए प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) और उसके बाद कामर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) संबंधित ट्रेनिंग लेनी जरूरी है। यही नहीं, बीएससी, एविएशन का कोर्स भी इस संदर्भ में उपयोगी हो सकता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड्डयन अकादमी, फुर्सतगंज (उप्र) की स्थापना सरकारी तौर पर इसी उद्देश्य से की गई थी ताकि अत्यंत रियायती लागत पर पायलट बन पाना संभव हो सके। फ्लाइंग क्लबों से फ्लाइंग अनुभव प्राप्त कर इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।