करियर रिसोर्स

एक अच्छा बिक्री प्रतिनिधि बनने के लिए कौन-कौन से गुण होना जरूरी हैं?

— लक्की, कांगड़ा

आमतौर पर बिक्री प्रतिनिधि में व्यक्तित्व, व्यवहार कुशलता और वाकपटुता ही ज्यादा काम आते हैं। इस काम में दक्षता लंबे समय तक काम करने से ही आती है। एक बार जब आप इस क्षेत्र में दक्षता हासिल कर लेते हैं, तो सफलता खुद-ब-खुद मिलने लग जाती है। मिलनसारिता का गुण इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है।