करियर रिसोर्स

मैं फिजिकल एजुकेशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हूं। कृपया जानकारी प्रदान करें।

— पवना शर्मा, मंडी

स्पोर्ट्स क्लबों एवं फिटनेस सेंटरों के लगातार बढ़ने से इस क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ गए हैं। इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट इन फिजिकल एजुकेशन व 3 साल का बैचलर ऑफ  फिजिकल एजुकेशन का कोर्स उपलब्ध है। हैल्थ के प्रति लोगों के रुझान ने इस करियर को विस्तार दिया है। बीपीएड के लिए दस जमा दो तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए बैचलर डिग्री आवश्यक है। प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं-लक्ष्मीबाई कालेज ऑफ  फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर, शारीरिक शिक्षा विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,इंदौर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल। इन संस्थानों से कोर्स करने के उपरांत अच्छे करियर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। शिक्षण संस्थानों से लेकर फिटनेस सेंटरों में अच्छे वेतन पर काम मिल जाता है।