करियां में पहाड़ी-पंजाबी तड़का

चमेरा पावर स्टेशन-दो में धूमधाम से मनाया एनएचपीसी का 45वां स्थापना दिवस

चंबा –चमेरा पावर स्टेशन-दो करियां में एनएचपीसी का 45वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में चमेरा पावर स्टेशन- दो के महाप्रबंधक विनय कुमार चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हांेने एनएचपीसी का झंडा फहराने और सीआईएसएफ और निजी सुरक्षा कर्मियों के परेड की सलामी लेने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यातिथि ने महिला कल्याण समिति, कर्मचारियों और सीआईएसएफ द्वारा लगाए गए विभिन्न व्यंजन स्टालों और हिमाचली हस्तशिल्प आदि के स्टालांे का उद्घाटन भी किया । इस दौरान मटका फोड, रस्साकस्सी, प्रश्न मंच एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस मौके पर महाप्रबंधक विद्युत सुरजीत कुमार संधु और महाप्रबंधक सिविल संदीप बत्रा समेत पावर स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।