कर्मचारियों को शोक में मिले विशेष अवकाश

शिमला – सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डों में कार्यरत अनुबंध, अस्थायी और स्थायी कर्मचारियों को पितृ और मातृ शोक पर उनके किरया-कर्म इत्यादि कार्य संपन्न करने के लिए महासंघ ने सरकार से विशेष अवकाश का प्रावधान करने की मांग की है। कर्मचारी सेवाएं महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा है कि इस प्रावधान के न होने के कारण जो कर्मचारी अपनी सेवाएं अनुबंध और स्थायी तौर पर सरकार को दे रहे हैं, उनके खाते में पूरे वर्ष भर के लिए बहुत कम अवकाश का प्रावधान रखा गया है। इसके कारण यदि इन कर्मचारियों के सेवाकाल के दौरान इन्हें पितृ और मातृ शोक से गुजरना पड़ता है, तो इन्हें उनके किरया-कर्म इत्यादि की जिम्मेदारी निभाने हेतु उन्हें माह के मिलने वाले वेतन से 16 दिन के वेतन कटौती का सामना करना पड़ता है, जो सही नहीं है। प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा है कि महासंघ के ध्यान में ऐसे सैकड़ों मामले आए हैं, जिसमें इन कर्मचारियों से इनकी इस मुसीबत की घडि़यों में सरकार की तरफ से सहायता करने के बजाय उल्टे ऐसे अवकाश के प्रावधान के अभाव में वेतन कटौतियां की जाती हैं।