कल्हेल स्कूल में नवाजे होनहार

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

तीसा – वर्तमान प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ़े। यह बात गुरुवार को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही। उन्होंने यह भी कहा कि केवल डिग्रियां हासिल कर लेना ही सब कुछ नहीं  व्यक्तित्व के विकास के लिए बच्चों में पूर्ण संस्कारों का होना भी आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों में राष्ट्रीय एकता व समाज के प्रति सम्मान भाव के बीज भी बोएं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्हेल में अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान अतिरिक्त स्कूल भवन बनाने के लिए हंसराज ने दस लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने सात लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित स्कूल के परीक्षा भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों के आयोजन के लिए मंच निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की। हंसराज ने स्कूल के रिक्त पदों को जल्द भरने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि को शाल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार द्वारा वार्षिक रिपोर्ट से भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने हिंदी पंजाबी व पहाड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति से खूब समा बांधा। विधान सभा उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक ,खेलकूद प्रतियोगिताओं और विभिन्न स्कूली गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम स्वरूप प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार की राश देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ग्राम पंचायत करोड़ी की नसीमा व हजरा को आईसीडीएस तीसा के सौजन्य से चालीस हजार रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया।  इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनार मोहम्मद, सदस्य जिला परिषद ज्ञान चौहान, महामंत्री भाजपा मंडल चुराह, यशपाल, मुनियान खान सदस्य पंचायत समिति मीना राणा अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन कमेटी, वीरेंद्र राणा, प्रभारी आईसीडीएस तीसा, पूजा कुकरेजा के अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि युवक मंडल ,महिला मंडल के प्रतिनिधि व विभिन्न गणमान्य मौजूद रहे।