कांग्रेस विधायक ने मांगा मल्टीपल नशा मुक्ति केंद्र

शिमला – बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक और संगठन के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में नशे के खात्मे के लिए केंद्र सरकार से हिमाचल की विशेष मदद का आह्वान किया है। रामलाल ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पहले पंजाब को ‘उड़ता पंजाब’ कहा जाता था। जब से वहां सख्ती हुई तो नशे के सौदागर हिमाचल की तरफ बढ़ आए हैं। देवभूमि को उड़ता हिमाचल बनाने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को प्रदेश की मदद करनी चाहिए। उन्होंने लिखा है कि सोलन व बिलासपुर जिलों की सीमा पर तीन सीमेंट कंपनियां हैं, जिनके 20 हजार से ज्यादा ट्रक चलते हैं। इन तीनों कंपनियों, केंद्र व राज्य सरकार को मिलकर यहां पर एक बड़ा मल्टीपल नशा मुक्ति केंद्र चलाना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया है कि पीएम एक केंद्रीय दल यहां भेजें जो प्रदेश सरकार व सीमेंट कंपनियों के साथ मिलकर इसकी संभावनाओं पर बात करे।