काम अधूरा छोड़ने पर ठेकेदार को पेनल्टी

आठ लाख रुपए का जुर्माना, धरोहर राशि भी जब्त, लोक निर्माण विभाग की कड़ी कार्रवाई से ठेकेदारों में मचा हड़कंप

चंबा –लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल ने बीच अधर में कार्य को छोड़ने को लेकर ठेकेदार को आठ लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है। इसके साथ ही ठेकेदार की धरोहर राशि को भी जब्त कर सरकारी खाते में जमा कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने साथ ही बारह लेटलतीफ ठेकेदारों को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। नोटिस जारी होने के बावजूद काम न आरंभ करने वाले ठेकेदारों को पेनल्टी लगाने के साथ धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी। लोक निर्माण विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से लेटलतीफ  ठेकेदारों में हडकंप मच गया है। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग चंबा के अधीन एक ठेकेदार ने सड़क चौड़ाई के कार्य का ठेका हासिल किया था, मगर ठेकेदार ने इस कार्य को पूरा करने के बजाय बीच में ही छोड़ दिया। ठेकेदार की इस लापरवाही व गैर जिम्मेदराना रवैया का लोक निर्माण विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया। लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ  नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आठ लाख रुपए की पेनल्टी लगाने के साथ धरोहर राशि को जब्त कर लिया है।

 काम न करने पर 12 ठेकेदारों के खिलाफ  कार्रवाई

अरसे से विकास कार्यों का ठेका हासिल करने के बावजूद काम आरंभ न करने वाले बारह ठेकेदारों के खिलाफ  भी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत ठेकेदारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सोमवार को इन लेटलतीफ  ठेकेदारों को विभाग की ओर से नोटिस थमाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल में कई ठेकेदार विकास कार्यो का ठेका हासिल करने के बाद भी काम आरंभ नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते ही अब लेटलतीफ  ठेकेदारों के खिलाफ कडी कार्रवाई का फैसला लिया गया है।