कालका में कांग्रेस ने याद कीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

पंचकूला-  इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका में कांग्रेस भवन में देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 35वें बलिदान दिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। प्रदीप चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की कुर्बानी संघर्ष की बदौलत कांग्रेस का झंडा शान से लहरा रहा है, जिन्होंने ने भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में अपनी काबिलियत और अपनी ताकत से गर्व के झंडे गाड़े हैं। दुनिया भर में यह साबित कर दिखाया कि भारत में नारी को शक्ति कुंज, शक्ति का पर्याय माना जाता है। आज सत्ता पर काबिज लोग पाकिस्तान के नाम पर हौवा बनाकर राष्ट्रीयता के नाम पर अपनी सियासी रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया गया। वहीं इस दौरान प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने बड़े ही हुनर और अपनी कुशलता से देश को नवाबों और रजवाड़ों के चुंगल से मुक्त कराकर भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।