क्रिस लिन के मात्र 30 गेंदों में नाबाद 91 रन 

नई दिल्ली – आस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन ने टी-10 लीग में इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 30 गेंदों में नौ चौके और सात छक्के लगाते हुए नाबाद 91 रन ठोक डाले। यह टी-10 लीग में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है। उन्होंने यह पारी मराठा अरेबियंस की ओर से खेलते हुए टीम अबुधाबी के खिलाफ  खेली। इस मैच में लीन की टीम ने 24 रन से जीत दर्ज की। हाल ही में केकेआर से रिलीज किए गए कप्तान क्रिस लिन ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के 32 गेदों में 87 रन बनाने का रिकार्ड तोड़ा। हेल्स ने पिछले सीजन में यह स्कोर किया था।