खणी-ग्रीमा सिंचाई योजना पर खर्च हो रहे 217 लाख रुपए

भरमौर- ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव डा. आरएन बत्ता ने कहा कि भरमौर में मनरेगा के तहत छह करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जा रही। 14वें वित्तायोग के तहत 15 करोड़ दस लाख अब तक विभिन्न विकास कार्य पर खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कच्चे कामों की अपेक्षा पक्के कार्यों को अंजाम दिया जाए, ताकि इन कार्यों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।  वह बुधवार को उपमंडल मुख्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि पंचायत की बैठकों में पक्के कामों के शेल्फ  के अतिरिक्त मत्स्य पालन बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन तथा उद्यानिकी से संबंधित जीविकोपार्जन संबंधित कार्यों के शेल्फ  पारित करवाएं, ताकि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को बल मिल सके और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर व उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण अभिकरण चंबा को निर्देश देते हुए कहा कि भरमौर की कठिन भौगोलिक परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए विकासात्मक कार्यों की कार्य योजना को तैयार करें ताकि यहां के लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने 14 वें वित्तायोग पर चर्चा करते हुए कहा कि मैहला व भरमौर ब्लॉक समय रहते विकास कार्यों पर धनराशि खर्च करना सुनिश्चित बनाएं। स्वच्छ भारत मिशन पर निर्देश देते हुए सचिव ने कहा कि गांव में कचरा प्रबंधन पर भी गंभीरता से कार्य किया जाए और कचरे का उचित निस्तारण सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अग्नि पीडि़त प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने भरमौर में दो लोक भवन के निर्माण के लिए भूमि चयनित करने के भी आदेश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भरमौर को प्रत्येक माह पंचायत प्रधान व प्रधानों की बैठक सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की, जिसमें विभाग के अधिकारी ने बताया कि खणी-ग्रीमा बहाव सिंचाई योजना के तहत 217 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है, जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस योजना से लगभग 78 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र को शामिल किया गया है। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सीमेंट की कमी की समस्या को उजागर किया। जिस पर सचिव डा. आरएन बत्ता  ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय पर सीमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए और समय पर मांग लेने की भी बात कही। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने सचिव डा. आरएन बत्ता  का भरमौर आगमन पर शॉल टोपी पहनाकर स्वागत किया। बैठक में एक्सईएन आईपीएच हैडक्वार्टर शिमला इंजीनियर एमएल नेगी, एक्सईएन चंबा कांगड़ा इंजीनियर दीपक महाजन, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण अभिकरण चंबा एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, खंड विकास अधिकारी भरमौर महेंद्र ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मैहला किशन चंद ठाकुर सहित भरमौर व मैहला ब्लॉक के प्रधान उपप्रधान तथा पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक भी मौजूद रहे।