गरोला स्कूल में होनहारों को सम्मान

बीडीसी चेयरमैन ने कार्यक्रम में शिरकत कर दी शाबाशी

राख-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरोला का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बीडीसी चेयरमैन भरमौर नीलम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान पाठशाला के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों से चित लगाकर पढाई करके शिक्षित नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान भी किया। उन्होंने अपनी ओर से स्कूल प्रबंधन को 5100 रुपए की राशि भी भेंट की। पाठशाला के प्रधानाचार्य जगपाल चौहान ने स्टाफ सदस्यों संग मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पेश कर वर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा भी पेश किया। तदोपरांत मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। इस मौके पर गरोला पंचायत की प्रधान तृप्ता देवी, उपप्रधान राजेश, उलासां पंचायत की प्रधान कुशला देवी, पाठशाला स्टाफ व अभिभावकों और छात्रों सहित इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।