गहलोत की लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अयोध्या पर आ रहे उच्चत्तम न्यायालय के अह्म फैसले के मद्देनजर सभी लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील की है।श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मेरी सभी से अपील है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। हमारे सामाजिक सौहार्द पर कोई असर न पड़े। सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की हमारी महान परम्परा रही है।उन्होंने कहा कि अयोध्या पर न्यायालय का फैसला आ रहा है। प्रदेश में अमन-चैन और सद्भाव बनाए रखने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। जिला कलक्टर, एसपी को सामूहिक जिम्मेदारी दी है कि वे बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए ऐसी किसी भी घटना के प्रति सतर्क रहें जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका हो।फैसले के मद्देनजर राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐहतियातन निषेधाज्ञा लागू की गई है। राज्य सरकार ने करीब सवा लाख जवानाें काे सतर्क कर रखा है।कानून व्यवस्था काे बनाए रखने के लिए पूरे इंतजाम किए गये हैं। सभी जिलाें के प्रमुख जगहाें पर लगे सीसीटीवी कैमराें काे पुलिस मुख्यालय से जाेड़ा गया है। स्कूल और कॉलेज भी बंद रखे गये हैं।