गुरु पर्व पर पडडल गुरुद्वारा से चौहटा बाजार तक निकाला नगर कीर्तन

मंडी। सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश उत्सव पर्व पर सोमवार को सुबह पडड्ल गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया । यह नगर कीर्तन मंगवार्इं गुरुद्वारा से होकर चौहटा बाजार से पडडल गुरुद्वारा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य भगवंत सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक पडडल गुरुद्वारा में 7 दिन तक प्रभात फेरी निकाली गई और आज सुबह नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि पहली बार नगर कीर्तन में साउंड सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया गया है ताकि शहर में किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण ना हो । उन्होंने कहा कि इस नगर कीर्तन में नामधारी संगत, नीलधारी संगत,सनातन धर्म सभा, और वाल्मीकि सभा ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्कुट का इंतजाम किया गया था