घरेड स्कूल में होनहारों को बांटे पुरस्कार

 सालाना जलसे के दौरान मुख्यातिथि ने थपथपाई मेधावी छात्रों की पीठ, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से खूब बांधा समां

भरमौर –राजकीय उच्च पाठशाला घरेड का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान कालू राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में पाठशाला के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्त्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि कालू राम ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है, जिससे व्यक्ति का विकास होता है। उन्होंने पाठशाला स्टाफ  की ओर से उठाई गई मांगों व समस्याओं को सरकार व विभाग के समक्ष प्रभावी तरीके से उठाकर जल्द हल की बात कही। इससे पहले मुख्याध्यापक मेहर सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। समारोह के दौरान पाठशाला के मुख्यातिथि ने छठी कक्षा से अक्षय कुमार, सातवीं से मोहित कुमार, आठवीं कक्षा से कशिश, नवीं से विवेक और दसवीं कक्षा से साहिल को पहला स्थान पाने के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह में एसएमसी कमेटी के सदस्य के अलावा पाठशाला स्टाफ की ओर से श्याम लाल, चुनीलाल, कुलदीप कुमार, पुष्पलता राणा, अनिता देवी, बिंदु, ओमप्रकाश व गुडडी देवी के अलावा अभिभावक भी मौजूद रहे।