चंबा में ‘सब्बे दुख मुक्के, सच्चे पातशाही’

 जिला भर में मनाया गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकटोत्सव, अमृतसर से आए रागी जत्थों ने किया शबद-कीर्तन, जगह-जगह सजे लंगर

चंबा श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकटोत्सव मंगलवार को चंबा जिला में धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुपर्व को लेकर शहर के जुलाहकड़ी मोहल्ले स्थित श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज गुरुद्वारे और श्री गुरू सिंह सभा जनसाली में कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोपहर बाद गुरुद्वारों में आयोजित गुरु के अटूट लंगर में हजारों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार सुबहसे ही गुरुपर्व को लेकर सिख संगत का गुरुद्वारे में माथा टेकने हेतु पहंुचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। गुरुद्वारों में माथा टेकने के लिए संगत लाइनों में खड़ी दिखी। दोपहर बाद पिछले तीन दिनों से जारी अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत कीर्तन दरबार सजाए गए। अर्जुननगर मोहल्ले स्थित गुरुद्वारों में अमृतसर से आए रागी जत्थे धर्मवीर सिंह एंड पार्टी ने गुरु महिमा का गुणगान किया। तदोपरांत गुरुद्वारों में सामूहिक अरदास की रस्म अदा की गई। इस दौरान गुरुद्वारों में भजन- कीर्तन का दौर भी जारी रहा। दोपहर बाद जनसाली व जुलाहकड़ी मोहल्ले स्थित गुरुद्वारों में लंगर आयोजित किए गए। चंबा जिला के डलहौजी, खैरी व बाथरी में भी गुरुपर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुपर्व को लेकर गुरुद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। बहरहाल, मंगलवार को गुरुपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारो में कार्यक्रमों व भजन- कीर्तन का दौर रहने से चंबा भक्तिरस में डूबा रहा।

साहो में धूमधाम से मनाया गुरु पर्व

साहो। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी साहो द्वारा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें भाई देवेंद्र, भाई सुरेंद्र व भाई सुनील के रागी जत्थों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान कमेटी की ओर से लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।