चंबा में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल को छू लेंगे ऐसे दिलकश नजारे।

चंबा जिला में उपरी क्षेत्रों पर बर्फबारी ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। गुरुवार रात्रि सलूणी, तीसा,
भरमौर और पांगी की ऊपरी पहाडियों पर बर्फबारी हुई है, जबकि जिला के निचले क्षेत्रों में आसमानी गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। पर्यटन स्थल जोत पर भी तीन से चार ईंच बर्फबारी रिकार्ड की गई है। बर्फबारी के चलते शुक्रवार को वाया जोत मार्ग पर दौडने वाली बसों को बनीखेत के रास्ते भेजा गया। हालांकि सुबह 11 बजे के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने जोत से बर्फ हटाकर यातायात बहाल कर दिया है। पर्यटन स्थल डलहौजी के डैनकुंड और कालाटोप में भी हिमपात हुआ है। जिला के चुराह क्षेत्र के उपरी हिस्सों में बर्फबारी ने मटर की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है।