चरस कारोबार में एक और ठेकेदार अंदर

कुल्लू- मणिकर्ण घाटी की पीणी पंचायत के पिणसू थाच में दो नवंबर की सुबह पुलिस चरस कारोबारियों और माफियों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक  मामले में एक और चरस कारोबार में संलिप्त ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब पुलिस ने इस मामले में 33 लोगों को गिफ्तार कर लिया है, जिनमें चार ठेकेदार संलिप्त थे। हालांकि पुलिस ने दो ठेकेदारों को पहली कार्रवाई के दौरान ही दबोच लिया था। इसी मामले में अभी पुलिस की जांच जारी है। सोमवार को पकड़े गए चरस कारोबार के ठेकेदार की पहचान धर्मचंद निवासी पीणी के रूप में हुई है। उसने चार नेपाली मजदूरों को चरस मालिश करने के लिए 500 रुपए रुपए दिहाड़ी पर लगा रखा था और साथ में शराब की बोतल भी उनके लिए हर दिन उपलब्ध करवाता था। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है।