चांजू स्कूल में होनहारों पर बरसे इनाम

 सालाना समारोह के दौरान मुख्यातिथि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने थपथपाई पीठ

चुराह –विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा है कि जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्त्व है। यह गुण ही इनसान को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाता है। वह सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांजू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांजू के लिए अतिरिक्त स्कूल भवन के निर्माण के लिए दस लाख की राशि देने का भी ऐलान किया। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी, खेल मैदान व स्कूल के मंच के निर्माण कार्यों की भी स्वीकृति प्रदान की। स्थानीय स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त आयोजित की जा रही विभिन्न बहुआयामी गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने सआला से मंढोला सड़क के निर्माण के लिए विभिन्न विभागीय प्रक्रियाओं को आरंभ करने के भी संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ग्राम ढाका व खंगुई संपर्क सड़क के निर्माण कार्यों में तेजी लाने को भी कहा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा। ख्यातिथि ने शिक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने पाठशाला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 50 हजार की राशि देने की भी घोषणा की।