छह एचएएस को नई नियुक्तियां

शिमला – हिमाचल सरकार ने छह एचएएस अधिकारियों को नई नियुक्तियां प्रदान की हैं। कार्मिक विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेशों के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं नीलम दुल्टा, जोकि ईसीआई में लगी थीं, को यहां पर बिजली नियामक आयोग का सचिव लगाया गया है। वह ईशा को इस अतिरिक्त दायित्व से मुक्त करेंगी। एसडीओ सिविल धीरा संजीव कुमार को सचिव भूतपूर्व सैनिक कारपोरेशन हमीरपुर में लगाया गया है। वह अनुपम कुमार को भारमुक्त करेंगे, जोकि सैनिक कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी हैं। स्थानांतरणाधीन विकास सूद को भी नई नियुक्ति देते हुए सरकार ने अब भाषा कला एवं संस्कृति विभाग का संयुक्त निदेशक लगाया है। वह पहले संयुक्त सचिव राजस्व के पद के लिए बदले गए थे, जिन्होंने इस पद पर कार्यभार नहीं लिया। फिलहाल वह गिरीश सकलानी को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगे। उधर एसडीओ सिविल जवाली के पद पर तैनात अरुण कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा लगाया गया है, जो प्रभात चंद को भारमुक्त करेंगे। वहीं ट्रेनिंग से लौटे सलीम आजम को एसडीओ (सिविल) जवाली तैनात किया गया है। विकास जमवाल को भी ट्रेनिंग से लौटने पर एसडीओ (सिविल) धीरा का पद दिया गया है।