जयराम सरकार के ब्रांड एंबेसेडर बने मोदी

धर्मशाला – हिमाचल में निवेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जयराम सरकार के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसेडर बन गए हैं। हिमाचल में निवेश की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किस्मत आजमाने के लिए देवभूमि से बेहतर कोई जगह नहीं है। हिमाचली होने के नाते मैं निवेशकों को आश्वासत करता हूं कि यहां निवेश करने से हिमाचल के साथ उद्योगपति भी शिखर की ओर बढ़ेगा। हिमाचलमयी मोदी ने कहा कि मैं यहां मुख्यातिथि बनकर नहीं, बल्कि मेजबान होने के नाते आपके स्वागत के लिए आया हूं। निवेशकों  को अपना अतिथि बताते हुए मोदी ने पर्यटन, हाइड्रो, हाउसिंग तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश की जोरदार अपील की। हिमाचल में इन्वेस्टर मीट का शानदार आयोजन करने पर मोदी ने जयराम सरकार की भी जमकर तारीफ की। एक साल के भीतर दूसरी बार धर्मशाला ग्राउंड में पहुंचे प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका कहना था कि प्रदेश की सरकार निवेश के लिए ईमानदार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री की छवि के कारण निवेशक हिमाचल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। मोदी सरकार ने सरलीकरण की तरफ कदम बढ़ाते हुए नई पॉलिसी कर तैयार कर निवेश के रास्ते खोले हैं। पर्यटन,हाउसिंग व आयुष के निवेश के लिए नई नीति बनाई गई है। इसी कड़ी में जयराम सरकार हिमाचल के रेल नेटवर्क को बढ़ाने में केंद्र सरकार भरपूर लाभ उठा रही है। इस कड़ी में ऊना-हमीरपुर ,चंडीगढ़-बद्दी व बिलासपुर-भानुपल्ली रेलवे लाइनों का विस्तारीकरण हो रहा है। प्रधानमंत्री ने रोड कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल के फोरलेन तथा नेशनल हाई-वे अपग्रेड हो रहे हैं। इससे निवेशकों को उद्योग लगाने में लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने उड़ान-टू योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जयराम सरकार के प्रयासों से चंडीगढ़-शिमला-कुल्लू-धर्मशाला और शिमला-धर्मशाला को हेलि टैक्सी सेवा से जोड़ा गया है। एयर कनेक्टिविटी से प्रदेश के पर्यटन को लाभ मिलेगा और निवेशकों को बेहतर सेवाएं हासिल होंगी। मोदी ने फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश का आह्ववान करते हुए कहा कि हिमाचल में सेब, नाशपाती, प्लम, लीची, मशरूम और शिमला मिर्च की उत्तम खेती होती है। हिमाचल में टूरिज्म के निवेश के लिए बहुत बड़ा स्कॉप है। निवेशकों के लिए हिमाचल के हैल्थ टूरिज्म, ईको टूरिज्म व धार्मिक पर्यटन की प्रबल संभावनाएं हैं। इसके अलावा हाइड्रो के क्षेत्र में हिमाचल की संपदा निवेश के इंतजार मेंहै। प्रधानमंत्री ने हिमाचल की खूबियों का बखूबी जिक्र किया । उनका कहना था लाहुल का आलू, कुल्लू की शाल, सोलन का मशरूम व कांगड़ा की पेंटिंग पूरी दुनिया का आकर्षण है। हिमाचलियों को मेहनतकश बताते हुए प्रधानमंत्री ने यहां तक कहा कि यहां के लोग सुविधाओं के लिए सरकार का मुंह नहीं ताकते हैं। आत्मनिर्भर हिमाचली अपने विकास की गाथा अपने दम पर लिखने को तैयार रहते हैं। प्रदेश के हर घर से फौज में सेवाएं दे रहे यहां के जवान देश की रक्षा में भी अहम रोल निभा रहे हैं। निवेशकों को हिमाचल की विशेषताएं बताते हुए मोदी ने कहा कि यहां के गांवों में लघु भारत बसता है। प्रदेश के भीतर कोई गांव ऐसा नहीं है, जिसके लोगों को संपूर्ण देश का ज्ञान न हो। हर गांव का कोई व्यक्ति देश के किसी न किसी राज्य में अपनी सेवा दे चुका है। इस कारण वहां की वेशभूषा और संस्कृति का हिमाचल के ग्रामीणों को अनुभव है।