जाट आरक्षण आंदोलन में दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग

पंचकूला – हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए जाट आरक्षण का मुद्दा उठा। बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकद्दमों को वापस लेने की मांग की। रघुबीर कादियान ने कहा कि जो जाट आंदोलन के दौरान निर्दोष बच्चे जेलों में बंद हैं, उनको माफीनामा देकर छोड़ा जाए। कादियान ने सदन में कहा कि काफी ऐसे लोग हैं, जो जेलों में बंद होने के बाद उनकी पढ़ाई खराब हो रही है। परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे में सरकार को इस पहले ही सत्र में उन बच्चों के लिए माफीनामा दिखाना चाहिए, ताकि उन परिवारों को भी कुछ राहत मिले। कादियान ने कहा कि हर किसी को आंदोलन करने का अधिकार है। ऐसे में जो भी निर्दोष बच्चे हैं, उनको माफीनामा दिया जाए।