जेएनयू के छात्रों का हंगामा

फीस बढ़ाने को सड़कों पर, घंटों फंसे रहे एचआरडी मिनिस्टर

नई दिल्ली – होस्टल फीस में वृद्धि के खिलाफ जेएनयू के स्टूडेंट्स ने सोमवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़क पर उतर आए। स्टूडेट्स के प्रदर्शन के बीच जेएनयू दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने एआईसीटीआई ऑडिटोरियम पहुंचे मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कई घंटे वहीं फंसे रह गए। उन्होंने जेएनयू स्टूडेंट्स से बात भी की है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा। वह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ वहां पहुंचे थे। श्री नायडू ने प्रदर्शन के तेज होने से पहले ही परिसर छोड़ दिया, जबकि निशंक को घंटों अंदर रहना पड़ा। एचआरडी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह परिसर के अंदर हैं, लेकिन स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जेएनयूएसयू के अध्यक्ष से बात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा।