झारखंड में वोटिंग के बीच नक्सली हमला, गुमला में उड़ाया पुल

झारखंड विधानसभा के पहले फेज में करीब 37,83,055 वोटर 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को दलबदलुओं के इम्तिहान का फेज माना जा रहा है। इसमें कई ऐसे उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिन्होंने या तो असंतुष्टि की वजह से या हवा का रुख भांपकर पार्टी बदल ली।

बीजेपी-विपक्ष दोनों के लिए अहम है चुनाव
यह चुनाव बीजेपी और विपक्ष के लिए बेहद अहम है। एक और जहां बीजेपी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं विपक्ष रघुबर सरकार को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार भानु प्रताप शाही हैं।

इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आम जनता से मतदान में बढ़-चढ़कर शिरकत करने की अपील की है। रघुबर दास ने कहा, ‘आपका हर वोट प्रदेश के विकास के लिए बेहद कीमती है। मैं सभी लोगों से भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर आकर वोट देने की अपील करता हूं।’