टी-20 वर्ल्डकप में भारत की पहली जंग अफ्रीका से

आस्ट्रेलिया में होने वाले फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में भाग लेंगी 16 टीमें, अगले साल 18 अक्तूबर से शुरू होंगे मुकाबले

दुबई –टी-20 वर्ल्डकप अगले साल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर तक आस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इसके लिए 16 टीमें तय हो गई हैं। वहीं, कार्यक्रम के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 20 अक्तूबर को पर्थ में होगा। टूर्नामेंट के लिए शनिवार रात को खत्म क्वालिफायर टूर्नामेंट से आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंट ने क्वालिफाई कर लिया है। यह सभी छह टीमें श्रीलंका-बांग्लादेश के साथ दो ग्रुप में पहले राउंड के मैच खेलेंगी। इसके बाद इनमें चार टॉप टीमों को सुपर-12 में खेलने का मौका मिलेगा। पहले राउंड के मैच 18 से 22 अक्तूबर तक होंगे। वहीं, टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच कार्दिनिया में खेला जाएगा।

पहले राउंड में भिड़ेंगी सिर्फ 8 टीमें

ग्रुप-ए      गु्रप-बी

श्रीलंका    बांग्लादेश

पीएनजी   नीदरलैंड

आयरलैंड  नामीबिया

ओमान     स्कॉटलैंड

सुपर-12 राउंड में इनके बीच टक्कर

ग्रुप-1      ग्रुप-2

आस्ट्रेलिया            भारत

पाकिस्तान             इंग्लैंड

न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका

वेस्टइंडीज             अफगानिस्तान

क्वालिफायर           क्वालिफायर

क्वालिफायर           क्वालिफायर

भारत-पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में

इस बार सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में हैं। सभी टीमें सुपर-12 में पांच-पांच मैच खेलेंगी। वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के मैच की संभावना सेमीफाइनल और फाइनल में भिड़ने की ही है। भारत के ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और पहले राउंड की दो विजेता क्वालिफायर टीमें होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर 2020 को मेलबोर्न में खेला जाएगा। मेजबान आस्ट्रेलिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में 24 अक्तूबर 2020 को खेलेगी।