टेट में गलतियों की भरमार

डांडी मार्च और आर्यभट्ट लांच के उत्तर ऑप्शन से गायब

धर्मशाला – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित किए गए टेट के प्रश्नपत्र में बड़ी खामियां देखने को मिल रही हैं। टेट के प्रश्नपत्र से दांडी मार्च और आर्यभट्ट लांच के सही उत्तर ही चार ऑप्शन से गायब हैं। अब शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों से 800 फीस लेकर भी गलत प्रश्नपत्र देने पर छात्र आक्रोशित हो रहे हैं। उम्मीदवारों ने आगामी परीक्षाओं में सही प्रश्नपत्र देने और ग्रेस मार्क्स देने की भी मांग उठाई है। शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष में दो बार आयोजन करवाया जाता है, जिसमें उम्मीदवारों से 800 रुपए फीस ली जाती है, लेकिन परीक्षार्थियों को गलत प्रश्नपत्र मिलने से बहुत अधिक आक्रोश हैं। इस बार मेडिकल टेट के प्रश्नपत्र में गलतियां पाई गई हैं, जिसमें सीरीज बी में एक प्रश्न नंबर 144 को दोबारा रिपीट किया गया है। प्रश्न नंबर 148 में इसी तरह के प्रश्न में इतनी स्पेलिंग मिस्टेक हैं। इतना ही, नहीं बहुत से प्रश्न में चारों ऑप्शन ही गलत दिए गए हैं। प्रश्न नंबर 106, जिसमें पूछा गया था कि इंडियन सेटेलाइट आर्यभट्ट लांच ऑन इसमें चार ऑप्शन दी गई थी, जिसमें सभी गलत हैं। इसी तरह प्रश्नपत्र नंबर 107 में डांडी मार्च कब शुरू हुई, इसमें ऑप्शन दी गई थी, वे भी सभी गलत ही दे दी गई हैं। उम्मीदवारों में से दामिनी कपूर, सपना रैना, अजय कुमार, मनीष, राहुल कपूर, निर्मला देवी, अवंतिका, अंशिता, देविका पठानिया, नीरज, जय सिंह, रेखा देवी का कहना है कि वे सरकार के समक्ष भी फीस अधिक लेकर सही प्रश्नपत्र न देने का मामला उठाएंगे। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि गलत प्रश्नों को लेकर उम्मीदवार अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके आधार पर छात्रों को ग्रेस मार्क्स प्रदान किए जाएंगे।