डायलिसिस के लिए आईजीएमसी पहुंचे वीरभद्र सिंह

शिमला  – आईजीएमसी में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने रूटीन चैकअप के लिए पहुंचें। अस्पताल में उनका डायलिसिस किया गया है। बताया जा रहा है कि  रूटीन चैकअप के तहत यह डायलिसिस किया गया है। आईजीएमसी के डाक्टरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं, मात्र रूटीन चैकअप के तहत यह प्रक्रिंया अमल में लाई जा रही है। पिछले कुछ माह पहले उन्हें छाती के संक्रमण होने की शिकायत थी, जिसके बाद आईजीएमसी से उन्हें पीजीआई रैफर किया गया था। वहां पर लगभग एक माह तक उनका इलाज चला, जिसके बाद वह शिमला स्वस्थ होकर लौटे हैं। पीजीआई के डाक्टरों के निर्देशों के तहत वीरभद्र सिंह के रूटीन चैकअप के लिए कहा गया है, जिसके तहत ही आईजीएमसी के नेफ्रोलॉजी विभाग में पूर्व मुख्यमंत्री का डायलिसिस किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डायलिसिस करने के बाद वीरभद्र सिंह की मेडिकल रिपोर्ट सही आ रही है। डाक्टरों के मुताबिक उनका हैल्थ स्टेटस ग्राफ काफी बेहतर है।